बेंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के मामले में सपा नेता अबु आजमी ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा है कि लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के लिए उनका पहनावा जिम्मेदार है। अबू आजमी ने कहा कि जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी। अबु आजमी के इस बयान पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी उनके लिए अपना गुस्सा जाहिर किया। स्वाति ने ट्वीटर पर लिखा, ‘अबु आजमी ने कहा कि रेप को रोकने के लिए लड़कियों को सऊदी की तरह अकेले बाहर नहीं निकलना चाहिए। मैं कहना चाहूंगी कि भारत को सऊदी बनाने की जगह अबु को ही सऊदी चले जाना चाहिए।’
Abu Azmi says to avoid rape, women shudn't go out alone like in Saudi. Instead of making India Saudi, better Abu goes off 2 Saudi. No loss.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 3, 2017
पिंक एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अबु को पिंक फ़िल्म देखने की नसीहत दी। तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि काश वो सपा नेता को अपनी फिल्म ‘पिंक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुला पातीं या फिर ‘पिंक’ फ़िल्म का टिकट दे पाती, जिससे वे फ़िल्म देख सकें।
I wish we had invited him for a special screening of #Pink or let me buy a ticket for him to see! https://t.co/vVQJOgk0YW
— taapsee pannu (@taapsee) January 3, 2017
दरअसल,अबु आजमी ने मंगलवार को लड़कियों के बाहर घूमने को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, आज मॉडर्न जमाने में जितनी औरत नंगी नजर आती है उतना उसे फैशनेबल कहा जाता है। इसके अलावा बैंगलूरू में हुई छेड़खानी के मुद्दे पर बात करते हुए अबु आजमी ने कहा था, अगर मेरी बहन बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाए और उसका भाई-पति उसके साथ ना हो तो यह ठीक नहीं है। अगर कहीं पेट्रोल होगा और आग आएगी तो आग लगेगी ही। शक्कर गिरी होगी तो चींटी वहां जरूर आएंगी।
गौरतलब हो कि 31 दिसंबर यानी न्यू ईयर के जश्न की रात हर साल की तरह बेंगलुरू के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हजारों की संख्या में लड़के-लड़कियां जमा हुए थे। तकरीबन डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती की कोशिश कर दी थी।