अबु आजमी के विवादित बयान पर स्वाति मालिवाल भड़की, कहा- इन्हें सऊदी भेजो

0
अबु आजमी

बेंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के मामले में सपा नेता अबु आजमी ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा है कि लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के लिए उनका पहनावा जिम्मेदार है। अबू आजमी ने कहा कि जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी। अबु आजमी के इस बयान पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी उनके लिए अपना गुस्सा जाहिर किया। स्वाति ने ट्वीटर पर लिखा, ‘अबु आजमी ने कहा कि रेप को रोकने के लिए लड़कियों को सऊदी की तरह अकेले बाहर नहीं निकलना चाहिए। मैं कहना चाहूंगी कि भारत को सऊदी बनाने की जगह अबु को ही सऊदी चले जाना चाहिए।’

पिंक एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अबु को पिंक फ़िल्म देखने की नसीहत दी। तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि काश वो सपा नेता को अपनी फिल्म ‘पिंक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुला पातीं या फिर ‘पिंक’ फ़िल्म का टिकट दे पाती, जिससे वे फ़िल्म देख सकें।

दरअसल,अबु आजमी ने मंगलवार को लड़कियों के बाहर घूमने को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, आज मॉडर्न जमाने में जितनी औरत नंगी नजर आती है उतना उसे फैशनेबल कहा जाता है। इसके अलावा बैंगलूरू में हुई छेड़खानी के मुद्दे पर बात करते हुए अबु आजमी ने कहा था, अगर मेरी बहन बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाए और उसका भाई-पति उसके साथ ना हो तो यह ठीक नहीं है। अगर कहीं पेट्रोल होगा और आग आएगी तो आग लगेगी ही। शक्कर गिरी होगी तो चींटी वहां जरूर आएंगी।

इसे भी पढ़िए :  तो क्या आज ‘आखिरी बार’ होगा राष्ट्रपति भवन में इफ़्तार ?

गौरतलब हो कि 31 दिसंबर यानी न्यू ईयर के जश्न की रात हर साल की तरह बेंगलुरू के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हजारों की संख्या में लड़के-लड़कियां जमा हुए थे। तकरीबन डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती की कोशिश कर दी थी।

इसे भी पढ़िए :  स्वाती मालीवाल का पलटवार, बरखा सिंह,शीला दीक्षित के खिलाफ ACB में दर्ज कराई शिकायत