जस्टिस जगदीश सिंह खेहर बने देश के 44वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। जस्टिस जगदीश सिंह खेहर बुधवार(4 जनवरी) को भारत के 44वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन में रखा गया था, जिसमें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ मंत्री व भाजपा नेता मौजूद थे। खेहर का कार्यकाल 4 जनवरी 2017 से 4 अगस्त 2017 तक रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया अवश्य तेज की जानी चाहिए: CJI

खेहर, ऐसे पहले सिख न्यायाधीश हैं, जिन्होंने बतौर चीफ जस्टिस शपथ ली। बता दें कि भारत के चीफ जस्टिस रहे तीरथ सिंह ठाकुर का कार्यकाल 3 जनवरी को खत्म हो गया। साथ ही जस्टिस ठाकुर ने जस्टिस खेहर के नाम का प्रस्ताव केंद्र सरकार के समक्ष रखा था। जस्टिस खेहर का जन्म 28 अगस्त 1952 को हुआ था। 1974 में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज से उन्होंने साइंस में ग्रेजुएशन किया।

इसे भी पढ़िए :  मुख्य न्यायधीश की चिंता जायज, जजों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाना चाहिए: नीतीश कुमार

जस्टिस खेहर 29 नवंबर, 2009 से लेकर 7 अगस्त, 2010 तक उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे थे। जिसके बाद 8 फरवरी, 1999 को उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। वह 13 सितंबर, 2011 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्ति हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  देश के 45वें मुख्य न्यायधीश पद के लिए आज 'दीपक मिश्रा' लेंगे शपथ