20 जनवरी को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और इसके साथ ही वो आधिकारिक तौर पर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन जाएंगे। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखण्ड की मनस्वी ममगाई अपना जलवा बिखेरने वाली हैं। ममगाई मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं। वह 2010 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ख़िताब भी जीत चुकी है। मनस्वी ने बताया कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही अमेरिका चली गईं थी, इस दौरान उन्होंने ट्रंप के चुनाव प्रचार में सक्रिय भागेदारी भी की। उनका कहना है कि ट्रंप बेहद ही ज़िंदादिल शख़्सियत होने के साथ साथ एक कुशलर प्रशासक भी हैं।
इंडिया संवाद की खबर के मुताबिक मनस्वी ममगाई ने कहा कि शपथग्रहण कार्यक्रम से पूर्व हिंदी सिनेमा पर आधारित कार्यक्रम में वे करीब आधे घंटे की प्रस्तुति देंगी। उनके इस कार्यक्रम की खबरें कई अमेरिकी अख़बारों में छपी के साथ साथ कई प्रतिष्ठित वेबसाइट पर भी चल रहीं हैं।
अगले स्लाइड में पढ़ें – कौन हैं मनस्वी ममगाई और भारत से कितना गहरा रिश्ता है उनका ?