केजरीवाल की शिकायतों से परेशान ऋषि कपूर बोले, ‘अपना नाम कम्पलेंट बॉक्स क्यों नहीं रख लेते’

0
केजरीवाल

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने बयानों की वजह से कई बार हंसी के पात्र बनते रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्‍हें ‘देश का इकलौता ईमानदार आदमी’ कहा जाता है। बुधवार को जब चुनाव आयोग ने 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया तो AAP ने इसपर नाखुशी जताई। AAP का कहना है कि चुनाव की तारीखें आचार संहिता का उल्‍लंघन करती हैं क्‍योंकि केंद्रीय बजट पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले ही जारी किया जाएगा।

जनसत्ता की खबर के मुताबिक AAP की परेशानी इसलिए भी बढ़ी हुई है क्‍योंकि पंजाब और गोवा, जहां वह चुनाव लड़ रही है, में 4 फरवरी को चुनाव हैं और केंद्रीय बजट 1 फरवरी को आना है। AAP प्रवक्‍ता आशुतोष ने चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान करने के कुछ ही देर बाद नाराजगी भरे ट्वीट्स किए। इसके अलावा AAP ने पहले कहा था कि पंजाब और गोवा में चुनाव की तारीखें एक नहीं होनी चाहिए। मगर बुधवार को चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि दोनों राज्‍यों में एक ही दिन चुनाव होंगे।

AAP की इस प्रतिक्रिया पर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर भड़क गए। उन्‍होंने केजरीवाल का नाम लेते हुए पूछा कि वह हमेशा शिकायत क्‍यों करते रहते हैं। उन्‍होंने ट्वीट किया, ”केजरीवाल जी, आप हमेशा शिकायत क्‍यों करते रहते हैं? तुम्‍हारा नाम मि. कंप्‍लेंट बॉक्‍स रख लेना चाहिए। कभी खुश नहीं होता।” गोवा में पारंपरिक तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रही है।

गोवा में 4 फरवरी को मतदान होगा, जिसके नतीजे 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन के लिए 11 जनवरी की तारीख तय की है। इसके बाद उम्मीदवार 18 जनवरी तक अपना नामांकन भर सकते हैं। उम्मीदवारों के नामांकन की जांच 19 जनवरी को की जाएगी। अगर कोई उम्मीदवार चुनाव में खड़ा नहीं होना चाहता तो वह 21 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकता है। इस चुनाव में नजरें बीजेपी, कांग्रेस और पहली बार चुनाव में उतर रही आम आदमी पार्टी पर होगी।

इसे भी पढ़िए :  आप नेता सौरभ ने विधानसभा में दिया EVM में टेंपरिंग का डेमो, कहा- 3 घंटे EVM दीजिए, गुजरात में नहीं मिलेगी BJP को एक भी सीट

गोवा से आम आदमी पार्टी ने एल्विस गोम्स को सीएम कैंडिडेट बनाया है। हालांकि चुनाव से पहले ही एक घोटाले की जांच के लिए उन्‍हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने तलब कर लिया था।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में बाढ़ की संभावना, खतरे के निशान तक पहुंचा यमुना का जलस्तर

आपको बता दें कि पहले भी ऋषि कपूर ट्विटर के जरिए केजरीवाल पर व्यंगत कसते रहे हैं।

जनसत्ता के सौजन्य से खबर

इसे भी पढ़िए :  अलग-थलग पड़ा पाक, अमेरिका और रूस के बाद जर्मनी ने भी किया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का समर्थन