कश्मीर में 3 लोगों की मौत पर आर्मी ने मांगी माफी

0

इंडियन आर्मी ने मंगलवार (19 जुलाई) को कश्मीर के लोगों से माफी मांगी है। यह माफी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आर्मी की गोलियों से मारे गए तीन लोगों के लिए थी। सोमवार को आर्मी ने प्रदर्शन कर रही भीड़ पर गोलियां चलाई थीं, इसमें 9 लोग जख्मी हो गए थे। आर्मी के मुताबिक, भीड़ हिंसक हो गई थी। उनमें से ही तीन लोगों की अब मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  'आखिर कब पाकिस्तान के खिलाफ सेना का इस्तेमाल होगा?'- शिवसेना

इसमें 26 साल नाम का लड़का अहमद इट्टो, 28 साल की निलोफर जान और 55 साल की सईदा बेगम शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  एक हफ्ते की कड़ी तैयारी के बाद संसद में उतरे मनमोहन और मोदी को कर दिया खामोश!

अपनी सफाई में आर्मी की तरफ से कहा गया है कि भीड़ ने उनपर पत्थर फेंके थे और हथियार भी छीनने की कोशिश की थी। इस वजह से उन्हें गोलियां चलानी पड़ीं। आर्मी के सीनियर अधिकारियों ने भी यही कहा है कि गोलियां आत्मरक्षा में चलानी पड़ी थी। इस घटना के बाद जिले में तनाव और बढ़ गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगों का आरोप है कि आर्मी ने बुलेट प्रूफ गाड़ी से हमला किया था।

इसे भी पढ़िए :  33 लाख कर्मचारियों के आए अच्छे दिन ! बढ़कर आएगी सैलरी, मिलेगा बोनस और बहुत कुछ....