राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। वहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू आम आदमी पार्टी के टिकट पर पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। सूत्रों की मानें तो सिद्धू पंजाब में आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक तो होंगे ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर भी उन्हें ही उतारा जाएगा।
सिद्धू के पार्टी में शामिल होने की तारीख को लेकर अंतिम फैसला बुधवार को होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर इस पर औपचारिक ऐलान होगा। सूत्रों ने बताया कि पार्टी सिद्धू को राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रोजेक्ट करेगी।
सिद्धू की पत्नी को लेकर जो फॉर्मूला बना है, उसके मुताबिक वे कुछ महीने बाद पंजाब चुनाव के आसपास आम आदमी पार्टी में शामिल होंगी और अपने विधानसभा क्षेत्र से AAP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। अगर वे चुनाव में जीतीं और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो वे कैबिनेट में शामिल होने के प्रमुख दावेदारों में शामिल रहेंगी।