लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए शनिवार को रंगे हाथ पकड़े गए कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक बीके बंसल की पत्नी और बेटी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। दोनों ने पूर्वी दिल्ली स्थिमत अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
हालांकि अभी बंसल की बेटी नेहा और पत्नी सत्यबाला की सुसाइड की वजह नहीं पता चल पाई है। दोनों का शव घर में पंखे पर लटका मिला। बंसल को शनिवार को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वे सीबीआई की हिरासत में हैं।
बंसल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था और उनके साथ दो और लोगों को भी हिरासत में लिया गया था। बंसल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था।