रिश्वत के आरोप में फंसे पूर्व डीजी ने बेटे के साथ गले लगाई मौत, ज़िम्मेदार कौन?

0
डीजी बंसल

रिश्वत लेने के मामले में फंसे कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल ने मंगलवार को अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली है। इससे पहले उनकी पत्नी और बेटी ने भी खुदकुशी कर ली थी।

कॉर्पोरेट अफेयर मंत्रालय में डीजी  के पद पर तैनात IAS अधिकारी बीके बंसल दिल्ली के नीलकंठ अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे। गौरतलब है कि बंसल को कुछ समय पहले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था जिसके बाद उनकी बीवी और बेटी ने फांसी लगा ली थी। और अब एक महीने बाद डीजी और उनका बेटा उनके निवास स्थान पर फांसी पर लटके पाये गए।

इसे भी पढ़िए :  पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने को अब दिल्ली में चलेंगी छोटी बसें

रिश्वत लेने के आरोप में बंसल को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था और उनके साथ दो और लोगों को भी हिरासत में लिया गया था। बंसल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  2,500 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर विलफुल डिफॉल्टर बने कैलाश अग्रवाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

सीबीआई ने बंसल के दिल्ली स्थित 6 और मुंबई स्थित 2 ठिकानों पर छापे मारकर अन्य आपत्तिजनक चीजों के अलावा लगभग 54 लाख रुपये भी बरामद किए थे।

इसे भी पढ़िए :  अम्मा को पड़ा दिल का दौरा, खबर सुनते ही कार्यकर्ता की सदमे से मौत, प्रदेश में मातम, अमेरिका ने भी कसी कमर