विपक्षी नेताओं के साथ मेघालय के सीएम की जुगलबंदी, स्टेज पर जमकर थिरके, देखें वीडियो

0

भारत के इतिहास में ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा जब विपक्षी नेताओं ने साथ मिलकर किसी गाने की धुन पर थिरकें हों। जी हां, हाल ही में मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की बेटी की शादी हुई है। शादी के मौके पर युनाइटिड डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता डोनकापुर रॉय और पॉल लिंदोह ने भी शिरकत की। शादी के मौके पर तीनों ही नेताओं ने साथ मिलकर जश्न मनाया और स्टेज पर गाना गाया और डान्स भी किया। तीनों ने मिलकर मशहूर “क्लासिक बीटल्स” एलबम का “ऑल माई लविंग” टाइल गाया।

इसे भी पढ़िए :  सुलगते कश्मीर के पीछे पाकिस्तान की नपाक हरकतों का NIA करेगी पर्दाफाश

नीचे देखिये वीडियो (Source: Facebook/Santanu Saikia)