Use your ← → (arrow) keys to browse
सीरियाई विद्रोही गुटों ने कहा है कि वे रूस की कोशिश से होनेवाली शांति वार्ता की तैयारियों पर होनेवाली चर्चा में शामिल नहीं होंगे। यह शांति वार्ता इस महीने कज़ाकिस्तान के अस्ताना में होनी है। विद्रोही गुटों ने सीरिया सरकार पर चार दिन पुराने संघर्ष-विराम को तोड़न का आरोप लगाया। उन्होंने एक बयान में कहा है कि विद्रोही इस समझौते का सख़्ती से पालन कर रहे थे, मगर सीरिया सरकार और उनके ईरान समर्थित सहयोगियों ने संघर्ष विराम का ‘कई बार और बड़े पैमाने पर उल्लंघन’ किया है। गुटों का आरोप है कि “ये उल्लंघन जारी है। इसलिए हम अस्ताना वार्ता से जुड़ी सभी बातचीत से दूर रहेंगे।” आपको बता दें कि तुर्की और रूस पिछले गुरुवार से जारी संघर्ष-विराम समझौते की मध्यस्थता कर रहे हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse