सीरियाई विद्रोहियों ने दी धमकी, कहा ‘शांति बनाए रखे वर्ना नहीं करेंगे बातचीत’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

विद्रोही गुटों ने बयान में दमिश्क के नजदीक विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके वादी बरदा का जिक्र किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार और इसके सहयोगी इस इलाक़े को फिर से अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं। यह इलाक़ा राजधानी को पानी की आपूर्ति करता है। हालांकि सेना ने इस आरोप से इंकार किया है। नए साल के मौके पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया संघर्ष को ख़त्म करने और शांति वार्ती की रूस और तुर्की की कोशिशों का एकमत से स्वागत किया था।

इसे भी पढ़िए :  दलाई लामा को लेकर भारत के बारे में ये क्या बोल गया चीन

नया संघर्षविराम समझौता पूरे सीरिया पर लागू होता है। पर इसमें चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट, जबाथ फ़तह अल शाम (जेएफ़एस) और कुर्द वाईपीजी जिहादी शामिल नहीं है। शांति वार्ता के दो पक्षों में एक ओर सीरिया की सरकारी सेना, सहयोगी नागरिक सेना और रूसी सेना शामिल है, जबकि दूसरी ओर एफ़एसए और कई दूसरे गुट हैं।

इसे भी पढ़िए :  अपनी गर्लफ्रेंड के रेपिस्ट की हत्या करना वाला ये शख्स आज है बड़ी कंपनी में सीईओ, पूरी खबर पढ़ कर रह जाएंगे हैरान
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse