केशव मौर्य का दावा, अयोध्या में बनेगा राम मंदिर और UP में अब खत्म होगा BJP का वनवास

0
UP में

अगले साल UP में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पर्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। सभी पार्टियों में राम मंदिर को भुनाने की होड़ लगी है। केंद्र सरकार ने अयोध्या में रामायण संग्रहालय बनाने का ऐलान किया तो सीएम अखिलेश ने भी थीम पार्क की मंजूरी देकर राम कार्ड चला। अब यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने ‘आज तक’ से बातचीत के दौरान कहा कि देश की जनता चाहती है राम मंदिर जल्द से जल्द बने, राम मंदिर जरूर बनेगा।

इसे भी पढ़िए :  सेकुलर होने का नाटक कर रहे हैं मुलायम सिंह: मायावती

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले दस साल से समाजवादी पार्टी और बीएसपी की सरकार थी। वहीं केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। लेकिन किसी ने अयोध्या में कुछ नहीं किया। महेश शर्मा अयोध्या का विकास कर रहे हैं तो सब को परेशानी हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम से मिले प्रशांत किशोर, बिहार की तरह UP में भी महागठबंधन की तैयारी

मौर्य ने आगे कहा कि चुनाव में यूपी की राम भक्त जनता समाजवादी पार्टी की भ्रष्ट सरकार को सबक सिखा देगी। 14 साल बाद यूपी में बीजेपी का भी वनवास खत्म होगा और राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी। अखिलेश यादव के थीम पार्क बनाने के ऐलान पर चुटकी लेते हुए मौर्या ने कहा कि चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के नेता म्यूजियम जाएं या फिर सैफई जाएं।

इसे भी पढ़िए :  अम्मा के बाद बदलेगी सुबे की सियासत, AIADMK की मजबूरी होगी बीजेपी से नजदीकी