ट्रंप की पत्नी ने चुराए मिशेल ओबामा का भाषण

0

दिल्ली
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के लिए आज उस वक्त शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो गई। जब उनकी पत्नी मेलानिया पर आरोप लगा कि उन्होंने रिपब्लिक नेशनल कंवेशन में जो भाषण दिया है, उसका एक बड़ा हिस्सा 2008 के मिशेल ओबामा के संबोधन का था। जिसे मेलानिया ने हूबहू उठा लिया है।

इसे भी पढ़िए :  अंतरराज्‍यीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचीं ममता बनर्जी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर पति की पैरवी करते हुए मेलानिया ने जो भाषण दिया उसकी जमकर वाहवाही हुई, लेकिन कुछ देर बाद चोरी का नकारात्मक पहलू समने आया।

मेलानिया के भाषण का एक हिस्सा बिल्कुल वही था जो मिशेल ने आठ साल पहले डेमोकेट्रिक नेशनल कंवेशन में दिया था।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: बैडमिंटन में पीवी सिंधु का शानदार सफर जारी, सेमीफाइनल में पहुंची

अपने संबोधन में 46 साल मेलानिया ने कहा, ‘‘काफी कम उम्र से मेरे माता-पिता ने मुझमें वो मूल्य डाले कि आप जो जिंदगी में हासिल करना चाहते हैं। उसके लिए कड़ी मेहनत करिए, आप जो कहते हैं वैसा करिए और अपने वादे पर कायम रहिए, लोगों के सम्मान के साथ व्यवहार करिए। उन्होंने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में मुझे मूल्यों और नैतिकताओ के बारे में पढ़ाया। मैंने यही पाठ हमारे बेटे को पढ़ाना जारी रखा है।’’ कुछ ऐसी पंक्तियां मिशेल ने भी अपने संबोधन में कही थीं।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव जीतते ही ट्रंप ने लिया ‘यू-टर्न’, मुस्लिमों पर बैन लगाने का वादा वेबसाइट से हुआ गायब