ट्विटर यूजर पर भड़की सुषमा स्वराज, कहा- तुम्हें और तुम्हारी पत्नी को ‘मैं सस्पेंड कर देती’

0
सुषमा स्वराज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज छोटी-छोटी जानकारियों पर भी लोगों की मदद के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ दिनों जब सुषमा किडनी ट्रांसप्लांट के लिए हॉस्पिटल में थी तब भी वो लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटीं। इतना ही नहीं उन्होने ट्विटर के जरिये भी देश और विदेश में मदद पहुंचाई है। एक आईटी कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी करने वाली अपनी पत्‍नी के ट्रांसफर के लिए सुषमा को ट्विट कर दिया। पत्‍नी का ट्रांसफर तो नहीं हुआ लेकिन वह शख्‍स परेशानी में पड़ता जरुर नजर आ रहा है।
पुणे स्थित आईटी कंपनी में काम करने वाले स्मित राज की पत्नी रेलवे में काम करती हैं और उनकी तैनाती झांसी में है। अपनी पत्नी के ट्रांसफर को लेकर वह कई तरीके अपना चुके हैं। अंत में उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को रविवार को ट्वीट किया। स्मित ने लिखा, “क्या आप हमारा वनवास खत्म करने में मदद करेंगी। मेरी पत्नी झांसी में रेलवे एम्पलॉयी है और मैं यहां पुणे में काम करता हूं। हम करीब एक साल से दूर रह रहे हैं।”

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में बोले पीएम मोदी, 'सर्जिकल स्ट्राइक ने दिखाई भारत की ताकत, सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं'

 

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का अबकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  भारत-पाक के फाइनल मैच को लेकर ऋषि कपूर ने किया ट्वीट, भड़के पाकिस्तानी