मोदी की हवाई यात्राओं का नहीं बनता है कोई बिल – RTI से हुआ खुलासा

0
मोदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा के दौरान हवाई यात्रा पर हुए खर्च का ब्योंरा सूचना के अधिकार के तहत मांगने पर भारतीय वायुसेना ने जवाब दिया कि प्रधानमंत्री को भारतीय वायुसेना के विमानों पर मुफ़्त उड़ान भरने का अधिकार है, जिसक कोई बिल नहीं बनता। रिटायर्ड कमोडोर लोकेश बत्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम की विदेश यात्राओं के लिए भारतीय वायुसेना के बीबीजे एयरक्राफ्ट की चार्टड उड़ानों के बिल क्लियर करने की प्रक्रिया की जानकारी मांगी थी। उनकी एप्लीकेशन रक्षा मंत्रालय को भेज दी गई, जहां से इसे वायुसेना को ट्रांसफर किया गया।

इसे भी पढ़िए :  राहुल की ललकार, पीएम से कहा-संसद में आइए फिर देखते हैं कौनसा इमोशन हैं

एप्लीकेशन के जवाब में वायुसेना ने कहा, ”…प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के अति विशिष्ट् विमानों में मुफ़्त सफ़र के हक़दार हैं। ऐसी उड़ानों का कोई भी बिल नहीं बनता।” ‘पीएम इंडिया’ वेबसाइट’ अपने एप्लिकेशन के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की ‘विदेश यात्राओं पर हवाई सफर में हुआ खर्च’ में भारतीय वायुसेना के किसी खर्च को उल्ले्ख नहीं था। सरकार द्वारा इस संबंध में जानकारी देने से पहले ही इनक़ार कर दिया गया था। जिसके बाद पिछले साल 28 अक्टू बर को केन्द्रीय सूचना आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं से सम्बन्धित एक प्रतिनिधि फाइल मांगी। विदेश मंत्रालय ने आरटीआई कानून के सुरक्षा एवं वैयक्तिक सुरक्षा के प्रावधानों का हवाला देते हुए सूचनाएं देने से इनक़ार कर दिया।
अगले पेज पर पढ़िए- जनहित का मामला है मोदी का हवाई सफर

इसे भी पढ़िए :  डिजिटल पेमेंट लकी ड्रॉ: इतने लोग बने लखपति, जानें विजेताओं में आपका नाम तो नहीं
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse