BSF जवान के खुलासे से हड़कंप, वीडियो जारी कर कहा-सीमा पर भूखे रहने के हालात,अफसर बेच रहे हैं राशन

0
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

देश के जवान सीमा पर दिन रात चौकसी करते हैं तो हम और आप चैन की नींद सोते हैं. इस बीच में जवानों पर क्या गुजरती है, इसकी खबर बहुत कम लोगों को होती है? जम्मू-कश्मीर में तैनात बीएसएफ के एक जवान के चार वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। वीडियो में बीएसएफ जवान दावा कर रहा है कि वह सीमा पर मुश्किल हालात में ड्यूटी कर रहा है। वीडियो में दिख रहा शख्‍स खुद को तेज बहादुर यादव, बीएसएफ की 29वीं बटालियन का सदस्‍य बताता है। जवान बड़े सैन्य अधिकारियों से खासा नाराज दिखाई दे रहा है। उसका आरोप है कि यहां पर जवानों को ठीक से खाना नसीब नहीं हो रहा है और कई बार उन्हें भूखा सोना पड़ता है।

इसे भी पढ़िए :  BSF ने LOC पर जब्त की 21 किलो हेरोइन

वीडियो में तेज बहादूर कहते हैं, “देशवासियों मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूं। हम लोग सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक, लगातार 11 घंटे इस बर्फ में खड़े होकर ड्यूटी करते हैं। कितना भी बर्फ हो, बारिश हो, तूफान हो, इन्‍हीं हालातों में हम ड्यूटी कर रहे हैं।” सोशल मीडिया पर अपने संदेश को डालते हुए तेज बहादुर ने अपील की है कि उसके दर्द को देश समझे।

इसे भी पढ़िए :  रक्षा मंत्री ने माना, उरी में सुरक्षा में हुई चूक

वीडियो में तेज बहादुर ने अपने सीनियर अधिकारियों पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। अपने कैंप के खाने पीने में हो रहे कथित घोटाले के लिए तेज बहादुर केवल अपने अधिकारियों पर आरोप लगा रहा है, सरकार या सेना प्रशासन पर नहीं। रोटी के एक टुकड़े और दाल के नाम पर हल्दी पानी का ये मसला उस समय और गंभीर हो जाता है जब आपको पता चलेगा कि तेज बहादुर को कहां और किस हालत में अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने गुजरात सरकार से मांगी रिपोर्ट

तेज बहादुर ने आरोप लगाया है कि उन्हें जो खाना दिया जाता है उसमें दाल में सिर्फ नमक और हल्दी होती है, जबकि जीरे का तड़का तक नहीं होता। इसके अलावा नाश्ते में अचार और दही तक नहीं दी जाती, सिर्फ जला हुआ परांठा मिलता है वो भी चाय के साथ। ऐसे में भला कैसे जवानों की सेहत बेहतर रह पाएगी ये एक बड़ा सवाल है।

अगले स्लाइड में पढ़ें – इन वीडियो के जारी होने के बाद.. बीएसएफ ने क्या सफाई दी और सरकार ने क्या कहा ?

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse