देश के जवान सीमा पर दिन रात चौकसी करते हैं तो हम और आप चैन की नींद सोते हैं. इस बीच में जवानों पर क्या गुजरती है, इसकी खबर बहुत कम लोगों को होती है? जम्मू-कश्मीर में तैनात बीएसएफ के एक जवान के चार वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। वीडियो में बीएसएफ जवान दावा कर रहा है कि वह सीमा पर मुश्किल हालात में ड्यूटी कर रहा है। वीडियो में दिख रहा शख्स खुद को तेज बहादुर यादव, बीएसएफ की 29वीं बटालियन का सदस्य बताता है। जवान बड़े सैन्य अधिकारियों से खासा नाराज दिखाई दे रहा है। उसका आरोप है कि यहां पर जवानों को ठीक से खाना नसीब नहीं हो रहा है और कई बार उन्हें भूखा सोना पड़ता है।
वीडियो में तेज बहादूर कहते हैं, “देशवासियों मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूं। हम लोग सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक, लगातार 11 घंटे इस बर्फ में खड़े होकर ड्यूटी करते हैं। कितना भी बर्फ हो, बारिश हो, तूफान हो, इन्हीं हालातों में हम ड्यूटी कर रहे हैं।” सोशल मीडिया पर अपने संदेश को डालते हुए तेज बहादुर ने अपील की है कि उसके दर्द को देश समझे।
वीडियो में तेज बहादुर ने अपने सीनियर अधिकारियों पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। अपने कैंप के खाने पीने में हो रहे कथित घोटाले के लिए तेज बहादुर केवल अपने अधिकारियों पर आरोप लगा रहा है, सरकार या सेना प्रशासन पर नहीं। रोटी के एक टुकड़े और दाल के नाम पर हल्दी पानी का ये मसला उस समय और गंभीर हो जाता है जब आपको पता चलेगा कि तेज बहादुर को कहां और किस हालत में अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है।
तेज बहादुर ने आरोप लगाया है कि उन्हें जो खाना दिया जाता है उसमें दाल में सिर्फ नमक और हल्दी होती है, जबकि जीरे का तड़का तक नहीं होता। इसके अलावा नाश्ते में अचार और दही तक नहीं दी जाती, सिर्फ जला हुआ परांठा मिलता है वो भी चाय के साथ। ऐसे में भला कैसे जवानों की सेहत बेहतर रह पाएगी ये एक बड़ा सवाल है।
अगले स्लाइड में पढ़ें – इन वीडियो के जारी होने के बाद.. बीएसएफ ने क्या सफाई दी और सरकार ने क्या कहा ?