जेपी सम्मान पेंशन के तहत लालू यादव को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जयप्रकाश सेनानी सम्मान योजना के तहत पेंशन के लिए आवेदन पत्र जमा किया है। यह आवेदन बिहार के गृह विभाग को भेजा गया है।

गृह विभाग सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2015 में लाई गई जेपी सेनानी सम्मान पेंशन योजना के तहत प्रति माह 10 हजार रुपये पाने की उनकी पात्रता स्वीकार कर लिए जाने के लालू प्रसाद के आवेदन को मंजूरी दे दी गई है। अब लालू को पेंशन के तहत प्रति माह 10 हजार रुपये मिलेंगे।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर रेडियोएक्टिव लीक, आपदा प्रबंधन टीम मौके पर

गौरतलब है कि जेपी आंदोलन में भाग लेने वाले लालू के साथ-साथ और सभी भागिदारियों को पेंशन मिलेगी। छात्र नेता रहे लालू प्रसाद 1974 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति के दौरान मीसा के तहत जेल गए थे। सूत्रों ने बताया कि जिन्होंने एक माह से छह माह तक जेल में रहे थे, उन्हें 5000 रुपये तथा जो छह महीने से अधिक जेल में रहे उन्हें 10 हजार रुपये प्रति माह जेपी सेनानी सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  'भाजपा भगाओ रैली' से पहले अकेले पड़े लालू

पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse