सेनाध्यक्षों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं PM मोदी, पढ़िए क्या है वजह

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेनाध्यक्षों के बीच इन दिनों मुलाकात का सिलसिला बढ़ गया है। पीएम मोदी ने बुधवार(11 जनवरी) को थल सेना प्रमुख बिपिन रावत से मुलाकात की। इससे पहले पीएम ने वायु सेना के प्रमुख बीएस धनोवा से मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़िए :  सेना प्रमुखों की पीएम मोदी के साथ बैठक, जवाबी कार्रवाई पर चर्चा

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री और सेना प्रमुखों के बीच नियमित संपर्क में अब कमी खत्म होती नजर आ रही है। रक्षा जानकार भी इस संपर्क की कमी के प्रति चेताते रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस महीने की 21 तारीख को कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस होगी। सूत्रों का मानना है कि इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख, पीएम मोदी से देश की सुरक्षा के हालात पर चर्चा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सेना अध्यक्ष बिपिन रावत की जवानों को चेतावनी, सोशल मीडिया पर बोले तो होगी कार्रवाई

साथ ही इस कॉन्फ्रेंस के दौरान सशस्त्र बलों के मध्य तालेमेल बिठाने के लिए अधिकारी नया पद बनाने के बारे में पेशकश की जा सकती है। बता दें कि इस बात की चर्चा पहले से है कि तीनों सेनाओं के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद बनाया जा सकता है। हालांकि यह सुझाव रक्षा मंत्रालय को पसंद नहीं आया।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST