ममता बनर्जी ने PM मोदी को बताया घमंडी इंसान, कहा- ब्लैकलिस्टेड कंपनी के सेल्समैन बनकर रह गए हैं प्रधानमंत्री

0
ममता बनर्जी
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी बाबू, आप बहुत अहंकारी हैं। आप नोटबंदी की वजह से हुई 120 से अधिक लोगों की मौत के जिम्मेदार हैं।

इसे भी पढ़िए :  छत्तीसगढ़: पंडित दीनदयाल उपाध्याय का योगदान पूछने पर IAS का तबादला

ममता ने पीएम के पेटीएम के विज्ञापन में दिखने पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री उस कंपनी के सेल्समैन बन गए हैं, जिसमें 40 फीसदी शेयर चीन की एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी का है। सीएम ने कहा कि इस कंपनी के लिए मोदी बाकयदा विज्ञापन कर रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री को ऐसा करते हुए सोचना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  TMC नेताओं की गिरफ्तारी से बिफरीं ममता ने कहा- PM मोदी को हटाकर आडवाणी या राजनाथ बनें प्रधानमंत्री

साथ ही ममता ने सीबीआई पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई अब स्वतंत्र एजेंसी नहीं रही। अब यह ‘कांस्पिरेसी ब्यूरो ऑफ इंडिया’ बन गई है।

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग करते हुए तीन दिवसीय देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही ममता बनर्जी लगातार उन पर हमलावर रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  मंदसौर : गोलीबारी के बाद से कई किसान अभी भी लापता, पीड़ितों से मिले शिवराज सिंह चौहान