थाने में लेडी पुलिस का नागिन डांस, ठुमकों में डूब गया थाना,देखें वीडियो

0
लेडी पुलिस

एक लेडी पुलिसवाली ने हरियाणवी गानों पर नागिन डांस करके जबरदस्त ठुमके लगाए। लेडी पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

Punjab viral video ने 2 नवंबर को इसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। Lady Police Dancing On Haryanvi Song Laad Piya Ke वीडियो का टाइटल है। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर भी किया जा रहा है। दरअसल, इसमें नजर आने वाली लेडी पुलिसकर्मी एक कमरे के अंदर ब्लैकबोर्ड के सामने टेबल पर हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर रही है। दूसरी कई लेडी पुलिसकर्मी सामने बैठी दिख रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव से पहले 'आप' पार्टी का नया स्टिंग ऑपरेशन, नशे में घुत्त नेताओं की महफिल की बातें लीक

वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा है। हालांकि यह कन्फर्म नहीं है कि यह कहां का है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि यह किसी ट्रेनिंग सेशन के दौरान का है, जहां खाली वक्त में लेडी पुलिसकर्मी इस तरह से दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रही है। यूट्यूब पर 2 मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो को 2 नवंबर को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। खबर लिखे जाने तक 15 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। कई वाट्सऐप ग्रुप में भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अब पुलिस पर भी होगी निगरानी, पीसीआर जिप्सियों में लगाए जा रहे हैं कैमरे

वीडियो में देखिए किस तरह से लेडी पुलिस ने किया डांस-