बांग्लादेश से भारत लाया जाएगा गुलशन कुमार का हत्यारा, दाऊद का खास गुर्गा है अब्दुल रऊफ

0
गुलशन कुमार

टी-सीरीज कंपनी के मालिक, गायक और डायरेक्टर के तौर पर फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले  गुलशन कुमार की हत्या के दोषी अब्दुर रऊफ को भारत लाया जाएगा। बांग्लादेश सरकार अब जल्द रऊफ को भारत को सौंप सकती है।

अब्दुर रऊफ दाऊद के गिरोह का खास गुर्गा बताया जा रहा है। उसे बांग्लादेश में साल 2009 में गिरफ्तार किया गया था। वह साल 1997 में टी- सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या का आरोपित है।

अब्दुर रऊफ को रविवार को ढाका सेंट्रल जेल से रिहा किया गया। कभी दाऊद इब्राहिम का बेहद खास रहा मर्चेंट भाग कर मुंबई से बांग्लादेश चला गया था। वहां उसे नकली बांग्लादेशी पासपोर्ट रखने के आरोप 2009 में गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि साल 1997 में टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। गुलशन कुमार की हत्या में अब्दुर रऊफ का हाथ था। हत्या के बाद से ही अब्दुर रऊफ फरार चल रहा था। फिलहाल कुख्यात अपराधी अब्दुर रऊफ को भारत लाने की तैयारी तेज कर दी गई है।
11
 अब्दुर रऊफ ने ऐसे की थी गुलशन कुमार की हत्या
मुंबई में 12 अगस्त 1997 में मुंबई के अंधेरी स्थित जीतेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा के लिए गए गुलशन कुमार की हत्या कर दी गयी थी। आरोप लगा कि इस हत्या में नदीम-श्रावण संगीतकार जोड़ी के नदीम सैफ का हाथ है। गौरतलब है कि गुलशन कुमार नदीम-श्रवण संगीतकार जोड़ी के गार्जियन माने जाते थे। भारत में मर्चेंट को गुलशन कुमार की हत्या के आरोप में अप्रैल 2002 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई।  बीमार मां से मिलने के लिए पैरोल पर रिहा होने के बाद मर्चेंट अप्रैल 2009 में बांग्लादेश भाग गया था। 2013 से भारत उसके जल्द प्रत्यर्पण के लिए जोर दे रहा है।

 

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश: हिंदुओं पर हमले को लेकर बड़ी कार्रवाई, 50 से अधिक लोग गिरफ्तार