आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए आज बीजेपी गोवा में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में गोवा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय किए गए।
इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू, अनंत कुमार, थावरचंद गेहलोत, जेपी नड्डा, बीजेपी संगठन महासचिव राम लाल मौजूद रहे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्वस्थ कारणों से इस बैठक में शामिल नहीं हुईं। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा संगठन मंत्री और अन्य प्रमुख भी समय-समय पर मौजूद रहे।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने पंजाब अपने हिस्से की सभी 22 सीटों और गोवा की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। बीजेपी उत्तराखंड में 70 में से लगभग 40 सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के टिकट फाइनल कर चुकी है। अब बस इन नामों का ऐलान बाकी है।
उत्तर प्रदेश और मणिपुर के टिकट बंटवारे को लेकर 14 जनवरी को एक बार फिर से बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। बीजेपी की समस्या ये है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में विरोधी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। बीजेपी के नेता मान रहे हैं, भले ही उम्मीदवारों के चयन के मामले में पिछड़ गई हो लेकिन अंत सभी राज्यों में जीत बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की ही होगी।