iPhone से आधी कीमत पर मिल रही है iPhone पिस्टल, ब्रिटेन में अलर्ट, देखिए वीडियो

0
iPhone
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लंदन: एक iPhone जैसी दिखने वाली 9mm की डबल बैरल पिस्टल के कारण यूरोप की पुलिस हाई-अलर्ट पर है। अधिकारियों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह पिस्टल जब अमेरिका में बिकना शुरू होगी तो इसे गैरकानूनी रूप से यूरोप लाया जा सकता है।

इस ‘iPhone गन’ के 12,000 से ज्यादा प्रीऑर्डर दिए जा चुके हैं। यह पिस्टल वैसे iPhone जैसी ही है लेकिन यह केवल एक बटन दबाते ही एक खतरनाक हथियार में तब्दील हो जाती है। दि ईवनिंग स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि कुछ ही दिन में इस हथियार को यूरोप में आयात किया जा सकता है। यह पिस्टल लगभग 330 पाउंड में मिलेगी जो एक iPhone की कीमत से लगभग आधी कीमत है।

इसे भी पढ़िए :  US POLL: विस्कॉन्सिन में वोटों की गिनती दोबारा होना तय, तिलमिलाये ट्रंप ने इसे बताया घोटाला

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बेल्जियन पुलिस ने पहले ही इसके बारे में चेतावनी जारी कर दी है। बेल्जियन पुलिस को भेजे गए एक अलर्ट में कहा गया है कि हालांकि अभी तक ऐसी कोई पिस्टल नहीं मिली है लेकिन यह पिस्टल यूरोप में जल्द ही दिखाई दे सकती है।

इसे भी पढ़िए :  भारत 8 प्रतिशत की दर से तरक्की कर सकता है तो अमेरिका क्यों नहीं: ट्रंप

एक अन्य अखबार के मुताबिक बेल्जियन पुलिस के अलर्ट में कहा गया है, ‘देखने में इस पिस्टल और मोबाइल फोन में कोई फर्क नजर नहीं आता है। ज्यादातर लोग स्मार्टफोन रखते हैं, ऐसे में इस मामले में अनदेखी भी हो सकती है।’ इस iPhone पिस्टल को मिनिसोटा की एक कंपनी ने बनाया है और यह अगले हफ्ते से अमेरिका में बिकने लगेगी।

इस कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर कहा है, ‘स्मार्टफोन सब जगह पाए हैं, इसलिए आपकी पिस्टल आजकल के माहौल के बिल्कुल अनुकूल है। जब यह पिस्टल लॉक पोजिशन में रहती है तो कोई भी इसे पहचान नहीं सकता है क्योंकि यह किसी को पिस्टल कि तरह नजर ही नहीं आती है।’ गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में एसेक्स के स्टैन्सटेड एयरपोर्ट पर एक यात्री को उसके पास पिस्टल जैसे दिखने वाले iPhone केस होने के कारण रोक लिया गया था।
अगले पेज पर देखिए- आईफोन जैसे दिखने वाले पिस्टल का वीडियो

इसे भी पढ़िए :  एक दिन में पूरी दुनिया में मशहूर हो गई भारत की ये IAS अधिकारी, UN में नवाज़ शरीफ़ को दिया था करारा जवाब
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse