अमेरिका में मारे गए भारतीय इंजीनियर की पत्नी हुई भावुक, पूछा- यहां से हमारा क्या वास्ता?

0
अमेरिका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुछ दिन पहले अमेरिका के ओलेथ शहर में नौसैनिक द्वारा किए गए नस्ले हमले में एक भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की जान चली गयी थी। इंजीनियर की पत्नी सुनयना डुमाला ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में श्रीनिवास की कंपनी गारमिन की एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।

इसे भी पढ़िए :  बलूचिस्तान में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लहराया भारत का झंडा, लगे पाक मुर्दाबाद के नारे

 

कुचीभोटला जीपीएस बनाए वाली कंपनी गार्मिन में काम करते थे। कंपनी की तरफ से आयोजित इस प्रेस वार्ता सुनयना डुमाला ने कहा कि अमेरिका में पक्षपात की खबरें अल्पसंख्यकों में डर पैदा करती हैं। अपना यह डर जाहिर करते हुए उन्होंने सवाल किया कि “क्या हम यहां से नाता रखते हैं?”

इसे भी पढ़िए :  जापान में टकराये फिलीपिंस और अमेरिकी जहाज, 2 घायल और 7 लापता

 

सुनयना ने कहा कि अब वह देखना चाहती हैं कि अमेरिकी सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ इस तरह के घृणा अपराधों को रोकने के लिये क्या कदम उठाएगी।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण कोरिया में मिसाइल तैनात करेगा अमेरिका, चीन में मची खलबली

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse