यूपी में चुनावी माहौल इतना गरमा चुका है कि अब कोई भी पार्टी एक दूसरे पर तीखे बयानों की बारिश करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। ऐसे ही तीखे वार करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि प्रदेश में जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी वो अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव की सुरक्षा का इंतजाम करेंगे।
मौर्य ने कहा कि जहां पर एक सीएम की पत्नी खुद को सुरक्षित नहीं समझती हों वहां की आम महिलाएं खुद को सुरक्षित कैेसे मान सकती हैं। कैशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सूबे में हर महिला की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की किसी भी महिला को डर के साय में रहने नहीं दिया जाएगा और उन्हें सुरक्षा के साथ जीने की पूर्ण आजादी दी जाएगी।
इसके बाद मौर्य ने अखिलेश के गधे वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश को डर लगने लगा है कि वे विधानसभा चुनावों में हारने वाले हैं इसलिए मुख्यमंत्री इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। मौर्य ने कहा कि अखिलेश के इन बयानों से लगता है कि उन्हें अब गधों से भी भय लगने लगा है।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –