इससे पहले मोदी ने अखिलेश के गधे वाले बयान पर कहा था कि गधा अपने मालिक का वफादार होता है और बिना भेदभाव किए सभी के लिए एक जैसा काम करता है। उन्होंने कहा था कि सवा सौ करोड़ देशवासी हमारे मालिक हैं। अखिलेश को गधों से इतनी नफरत क्यों है? उन्होंने कहा, “अखिलेश मुझ पर हमला करें, बेचारे गधों पर क्यों हमला कर रहे हैं?
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी द्वारा कुछ दिन पहले मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को आतंकवादी बताए जाने पर मौर्य ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री को अपने लोगों के बयान पर ध्यान देना चाहिए और इस तरह की बयानबाजी की निंदा करनी चाहिए।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आठ चरणों में चुनाव होने हैं जिनमें से चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं। इस सियासी माहौल में सभी पार्टियों का एक दूसरे पर निशाना साधना लाज़मी है लेकिन इनकी बयानबाजियों का मतदान पर क्या असर पड़ता है यह तो 11 मार्च को ही पता चल पाएगा जब चुनावों के नतीजें घोषित किए जाएंगे।