सपा के पोस्टर में अखिलेश यादव को अर्जुन और राहुल गांधी को दिखाया सारथी कृष्ण

0
पोस्टर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वाराणसी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कृष्ण और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अर्जुन दिखाते हुए पोस्टर नजर आए हैं। पोस्टर समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा लगाए गए हैं। पोस्टर पर अपने आपको लोहिया वाहीनी के पूर्व प्रदेश सचिव संदीप मिश्रा का नाम लिखा हुआ है। पोस्टर में मिश्रा ने अपने आपको वाराणसी का मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता बताया है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव: बेटे अखिलेश से पहले भाई शिवपाल के लिए प्रचार करेंगे मुलायम

पोस्टर में अखिलेश और राहुल गांधी एक रथ पर नजर आ रहे हैं। अखिलेश बाण को पकड़े हुए हैं, वहीं राहुल रथ को चला रहे हैं। पोस्टर पर समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न साइकिल भी दिख रहा है। इसके साथ ही ‘विकास से विजय की ओर चले दो महारथी’ नारा भी लिखा है। अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  शराबबंदी के बाद बिहार से रूठे सैलानी, 21 लाख कम हुई मेहमानों की संख्या

बता दें, यूपी में 11 फरवरी से पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। इसे बार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही हैं। हालांकि, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी सीटों के बंटवारों को लेकर दोनों पार्टियों बातचीत हो रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अजीत सिंह की आरएलडी पार्टी में सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही वार्ता की वजह से गठबंधन की घोषणा में देरी हो रही हैसूत्रों के मुताबिक पार्टियों ने एक दूसरे को ऐसी सीटों की लिस्ट सौंपी है, जिस पर कोई समझौता नहीं हो सकता।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी ने विधायकों को खरीदने के लिए खर्चे किए 1000 करोड़ रुपये ?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse