सिर्फ बूचड़खाने ही नहीं…. ये काम भी बंद करवायेंगे सीएम योगी?

0
सीएम योगी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ कमान संभालते ही एक्शन में आ गए हैं। भले ही योगी अपने मंत्रियों को विभाग न बांट पाए हों लेकिन काम शुरू हो गया है। बीजेपी के संकल्प पत्र में जो वादे किए गए थे योगी ने उन पर अमल का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को संसद में अपने आखिरी भाषण में भी योगी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए। योगी ने सदन के सामने कहा कि यूपी में अब बहुत चीजों की बंदी होने वाली है। योगी के इस बयान से अब ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि यूपी में क्या बंद होने वाला है। आपको बताते हैं कि योगी यूपी में क्या-क्या बंद कर सकते हैं।

  1. अवैध बूचड़खाने
इसे भी पढ़िए :  पार्टी लाइन से हटकर बोले बीजेपी सांसद, कहा बीफ खाने वाले ओलंपिक में जीतते हैं स्वर्ण पदक

अवैध बूचड़खानों पर योगी सरकार ने सबसे पहले वार किया है। रविवार को योगी ने सीएम पद की शपथ ली और सोमवार से ही अवैध बूचड़खाने बंद करने की कार्रवाई होने लगी। वाराणसी लेकर लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद और मेरठ जैसे तमाम शहरों में अवैध बूचड़खानों पर प्रशासन का डंडा चल गया।

इसे भी पढ़िए :  PCPNDT के कारण सुधरा राजस्थान का शिशु लिंगानुपात दर

2. महिलाओं से छेड़खानी

योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को अपना चुनावी मुद्दा बनाया। हर मंच से वह महिला सुरक्षा की बात करते रहे। संकल्प पत्र में बीजेपी ने महिलाओं को छेड़खाने से बचाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने का वादा किया था। इस वादे पर भी योगी ने काम चालू कर दिया है। मंगलवार को कई जगह कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों की धरपकड़ की गई।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह ने कहा, मेरे लिए इधर कुआं-उधर खाई, अखिलेश से पूछकर मुझसे मिलें मुलायम

अगले पेज पर जानें और क्या-क्या हो सकते हैं बंद

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse