राहुल ने फटा कुर्ता दिखाकर पीएम पर कसा था तंज, बीजेपी कार्यकर्ता ने नया कुर्ता भेजकर दिया जवाब

0
कुर्ता

केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार विरोध कर रहे हैं। 8 नवंबर के बाद से ही राहुल गांधी पीएम मोदी, केन्द्र सरकार और नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं। हाल ही में उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई एक रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि मेरा कुर्ता भी फटा है और जूता भी, लेकिन मोदी जी के कपड़े हमेशा दुरुस्त ही रहते हैं। राहुल गांधी का ये तंज बीजेपी को भला कहां गंवारा था। जवाब तो देना ही था सो दे दिया।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व सैनिक खुदकुशी मामला: हिरासत के बाद फिर छोड़े गए राहुल गांधी

इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को नया कुर्ता भेजकर जवाब दिया है। कर्नाटक के रानेबेन्नुर में पार्टी संगठन की रीढ़ माने जाने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रेजिडेंट श्रीनिवास ने कहा,’राहुल गांधी 40 दिन पहले एक रोज बैंक से 4 हजार रुपये निकालने पहुंचे और दोबारा कभी वहां पलटकर नहीं गए। अब उन्होंने दिखाया कि उनके पास कुर्ता खरीदने तक के पैसे नहीं हैं। यही वजह है कि हमने उनको नया कुर्ता भेजा है। जनता आने वाले दिनों में राहुल गांधी को सबक सिखा देगी।’

इसे भी पढ़िए :  शहीदों के खिलाफ़ बयान देकर फंसे ओमपुरी, दर्ज़ हुई FIR

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले गाजियाबाद के मुकेश मित्तल ने राहुल गांधी को 100 रुपये का ड्राफ्ट भेजा था और कुर्ता सिलवाने को कहा था।

इसे भी पढ़िए :  केरल-कर्नाटक बॉर्डर पर मिला विचित्र जीव, शक्ल बंदर जैसी लेकिन शेर से भी ज्यादा खतरनाक, देखें वीडियो

नीचे दिए वीडियो में देखिए – भाषण के दौरान कैसे राहुल गांधी ने दिखााया था अपना फटा हुआ कुर्ता