राजस्थान के चूरू जिले में स्कूल बस पलटने से 25 बच्चे घायल, 3 की हालत नाजुक

0
राजस्थान

राजस्थान के चूरू जिले के राजदेलसर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी स्कूल की बस के पलट जाने से 25 बच्चे घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें चूरू के अस्पताल में भेजा गया है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष ने मीरा कुमार को बनाया अपना उम्मीद्वार

भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस नियंत्रण कक्ष (चूरू) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चालक द्वारा नियंत्रण खोने से बस पलट गई।

इसे भी पढ़िए :  शादी समारोह से लौट रहे मिनी ट्रक हादसे में, 14 की मौत व 28 घायल

घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां तीन को गंभीर हालत में चूरू के अस्पताल के लिए भेजा गया है। शेष बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई।

घायल बच्चे पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के छात्र हैं। बस छोटे गांव से राजदेलसर आ रही थी।

इसे भी पढ़िए :  बिहार : स्कूल बस के चालक ने किया लड़की का अपहरण, एक करोड़ की मांगी फिरौती