शोभा ने सुषमा को दी शांत रहने की सलाह, ट्विटर ने कहा- ‘ट्वीट ऐसा करो जो शोभा दे!’

0
शोभा डे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शोभा डे ने एक बार फिर अपने ट्वीट से ओखली में सिर देने वाले हालात पैदा कर लिए हैं। उन्होने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सलाह देते हुए ट्वीट किया है कि वो ट्वीट ज़रा ‘कम’ करें। हालांकि डे ने इस ट्वीट में स्वराज को टैग नहीं किया लेकिन इसके बावजूद ट्विटर की दुनिया को उनकी यह टिप्पणी हजम नहीं हुई और उन्हें अलग अलग प्रतिक्रियाएं मिली। डे ने शुक्रवार को ट्वीट में लिखा था – ‘सुषमा स्वराज : 2017 का वादा – शांत रहें और ट्वीट न करें।’

इसे भी पढ़िए :  5 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेजे गए केजरीवाल के प्रधान सचिव

 

ट्विटर यूज़र श्वेता झलानी ने लिखा कि ‘राखी सावंत भी आपसे बेहतर बातें करती हैं। हमारी विदेशमंत्री कमाल की हैं। उनका सम्मान कीजिए।’ वहीं एक और ट्वीट में लिखा गया कि किसी दिन शोभा डे को एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया जाएगा और स्वराज को मदद के लिए ट्वीट ही करेंगीं। सर रवींद्र जडेजा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – शोभा डे – 2017 का वादा – ट्वीट ऐसा करो जो शोभा दे..’ वहीं एक ट्वीट के मुताबिक डे ने ऐसा जानबूझकर लिखा है। वह सुषमा स्वराज को टैग कर सकती थी लेकिन उनमें ऐसा करने की हिम्मत नहीं है।

अगली स्लाइड में पढ़ें शोभा के इस ट्वीट पर क्या बोले यूजर्स

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  बेशर्मी पर उतरा पाकिस्तान, यूएन में उल्टा भारत को घरने की कर रहा तैयारी, भारत भी खोलेगा पोल