नोटबंदी: अपने ही आंकड़ों से पलटा आरबीआइ

0
आरबीआइ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: पांच सौ और हजार रुपये के वापस हुए पुराने नोटों पर रिजर्व बैंक (आरबीआइ) की विरोधाभासी बात सामने आ गई है। हाल ही में आरबीआइ ने दिसंबर तक 97 प्रतिशत पुराने नोट वापस आने संबंधी खबरों का खंडन किया था। अब शुक्रवार को जारी मुद्रा प्रसार संबंधी उसके ही साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर तक 15 लाख करोड़ रुपये के पांच सौ व हजार के नोट वापस आ चुके हैं। बीते साल आठ नवंबर की नोटबंदी के बाद सिर्फ 54,000 करोड़ रुपये के पुराने नोट नहीं लौटे हैं।

इसे भी पढ़िए :  EVM विवाद में कूदीं ममता बनर्जी, चुनाव आयोग को दे डाली ये नसीहत

यह आंकड़ा इस अनुमान पर आधारित है कि 19 दिसंबर के बाद कोई नये नोट जारी नहीं हुए, जो लगभग असंभव है। इस तारीख के बाद आरबीआइ ने नोट वापसी का कोई औपचारिक आंकड़ा भी जारी नहीं किया है। नोटबंदी के वक्त 15.44 लाख करोड़ के पांच सौ व हजार के नोट चलन में थे। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खुद ही तब कहा था कि ये नोट कुल करेंसी का 86 फीसद थे।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक में दिखेगा भारत का जलवा, 14 खेलों में 122 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

इन साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, छह जनवरी तक कुल 8.98 लाख करोड़ रुपये की करेंसी प्रचलन में यानी बाजार में थी। इसमें 500 और 2000 रुपये के नये नोटों के अलावा 100, 50, 20 और 10 रुपये के नोट भी शामिल हैं। इनमें 500 और 1000 रुपये के वह पुराने नोट भी शामिल हैं, जो अभी बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं लौटे हैं।.

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो को देख हिल जाएगी आम जनता! ज़रूर देखें

अगले पेज पर पढ़िए- आरबीआइ ने किया था खंडन

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse