मैक्सिको के क्लब में गोलीबारी, 5 लोगों की मौत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। मैक्सिको के कैरेबियाई तट रिसॉर्ट प्लाया डेल के नाइटक्लब में सोमवार(16 जनवरी) को एक अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  कानपुर ट्रेन हादसाः अब तक 120 की मौत, 200 से ज्‍यादा घायल, जानें कहां हुई चूक

मैक्सिको पुलिस अधिकारी के हवाले से जानकारी मिली है कि गोलीबारी ब्लू पैरट नाइटक्लब में हुई, जहां एक कार्यक्रम चल रहा था, जो कि संगीत महोत्सव का हिस्सा है। अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ता गवाहों के बयान ले रहे हैं। हालांकि, अधिकारी ने अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

इसे भी पढ़िए :  मशहूर एक्टर विनोद खन्ना के निधन पर पीएम मोदी को ट्वीट करना पड़ा भारी, लोगों ने याद दिलाई सैनिको की शहादत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मारे जाने वाले लोगों में दो कनाडाई नागरिक, एक इतालवी और एक कोलंबिया का नागरिक हैं। जबकि, गोलीबारी के कारण मची भगदड़ में एक महिला की भी मौत हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  बैंकों में करंट अकाउंट वालों के लिए खुशखबरी, सरकार की इस घोषणा से मिलेगी राहत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलीबारी क्लब के भीतर हुई, जिसमें लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गोलीबारी क्लब के बाहर हुई।