नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस की जन वेदना रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सभी धर्मों में कांग्रेस के चिह्न दिखने वाले बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। बीजेपी का कहना है कि इस बयान से कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्म के आधार पर लोगों को वोट देने की अपील कर रहे थे, जो कि आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस मसले को गंभीरता से लिया है और आयोग इस पर जरूरी कार्रवाई करेगा। नकवी ने कहा कि अपने बयान के माध्यम से कांग्रेस ये कहना चाह रही है कि अगर आप कांग्रेस को वोट दे रहे हैं, तो आप अपने धर्म को वोट देंगे। ये एक भ्रष्ट प्रयास है और कांग्रेस का चुनाव चिह्न जब्त किया जाना चाहिए।
By their statement they're(Rahul Gandhi/Cong)trying to say that if you're voting for their symbol, you are voting for your religion:MA Naqvi pic.twitter.com/jaAvsY47j1
— ANI (@ANI_news) January 17, 2017
इसकी शिकायत करने मंगलवार को प्रकाश जावड़ेकर, भूपेंदर यादव और सिद्धार्थ सिंह भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस पर कहा कि राहुल का बयान महापुरुषों का अपमान है, राजनीति के लिए मजहब का उपयोग है और इस पर हमने कड़ी कार्रवाई की मांग करी है।
Mahapurushon ka apmaan hai, rajneeti ke liye ye mazhab ka upyog hai. Humne kadi karyavahi ki maang kari hai iss pe: Prakash Javadekar on RG pic.twitter.com/xvOltF0I24
— ANI (@ANI_news) January 17, 2017