मोदी ने देश पर नोटबंदी का ‘परमाणु बम’ गिराकर भारतीय अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा, नागासाकी बना दिया- शिवसेना

0
शिवसेना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोलते हुए बुधवार को शिवसेना ने कहा है कि इस फैसले के जरिए उन्होंने देश पर ‘परमाणु बम’ गिराया है और अर्थव्यवस्था को ‘हिरोशिमा और नागासाकी’ में तब्दील कर दिया है। जापान के दो शहर- हिरोशिमा और नागासाकी दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका के बम हमलों में तबाह हो गए थे। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में कहा गया, ‘ऐसा लगता है कि मोदी आज किसी की बात सुनने के मूड में नहीं हैं। मंत्रिपरिषद में गूंगे-बहरे तोते बैठा दिए गए हैं और इसी तरह का आरबीआई गवर्नर नियुक्त कर लिया गया है। इन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को उसकी जड़ों से हिला दिया है।’ भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने देश की अर्थव्यवस्था पर पड़े नोटबंदी के असर की तुलना दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हिरोशिमा और नागासाकी पर अमेरिका की ओर से किए गए परमाणु हमले से की। शिवसेना ने कहा, ‘यहां तक कि एसोचैम ने भी कहा है कि नोटबंदी के बाद 40 लाख नौकरियां जा चुकी हैं तथा भविष्य में यह संख्या और बढ़ेगी। इसका अर्थ यह है कि नोटबंदी का परमाणु बम गिराकर मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा और नागासाकी में बदल दिया है। हम देश के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं।’

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए -कैसे PM मोदी के सपनों को चूर कर रहा है रिलायंस का 'फ्री-जियो'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse