रेलवे ने खत्म की दूरी की पाबंदी, अब आसानी से कन्फर्म होगी दूरी की पाबंदी

0
रिजर्वेशन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

रिजर्वेशन क्लास के पैसेंजरों को रेलवे ने राहत दी है। रेलवे ने इस कोटे में दूरी की पाबंदी खत्म कर दी है। इसके बाद पैसेंजरों को कन्फर्म सीट आसानी से मिल पाएगी। इसे लेकर रेलवे बोर्ड में पैसेंजर मार्केटिंग के डायरेक्टर विक्रम सिंह की ओर से जोनल रेलवे के चीफ कमर्शल मैनेजर्स को आदेश जारी कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन हादसों पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- पहले इन्हें रोक लो, बुलेट ट्रेन का सपना बाद में देखना

जोलन मैनेजर्स को कहा गया है कि यह आदेश किसी निर्धारित रूट की जगह पूरे देश के रेलवे रूट की ट्रेनों के लिए है, ऐसे में डिस्टेंस रिस्ट्रिक्शन को तत्काल प्रभाव से खत्म किया जा रहा है। सिस्टम में मोडिफिकेशन का काम शुरू कर दिया जाए।

कैसे तय होता था कन्फर्मेशन कोटा?

इसे भी पढ़िए :  जानें जेटली के बजट में रेलयात्रियों के लिए क्या है खास

लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्व कोटा दूरी के मुताबिक तय किया जाता है। उदाहरण के लिए, जैसे नई दिल्ली से चैन्नै सेंट्रल तमिलनाडु एक्सप्रेस (12621/22) में रिजर्व कोटे की डिस्टेंस रिस्ट्रिक्शन 600 किलोमीटर है। इस ट्रेन का नई दिल्ली के बाद रिजर्व कोटा सीधे भोपाल में है। रास्ते में यह ट्रेन आगरा, ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन पर रुकती है। ऐसे में इन बीच के स्टेशनों पर वेटिंग टिकट पुल्ड कोटे में जारी की जाती है। पुल्ड कोटे में टिकट जारी होने के बाद वह तभी कन्फर्म हो पाती है, जब इस कोटे में टिकट कैंसल होती है। अन्य कोटे में टिकट कैंसल होने पर वेंटिंग क्लियर नहीं हो पाती।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन हादसों पर लगाम कसना नहीं रही सरकार के बस की बात!.. मुआवजे का मरहम लगाकर छिपाई कमजोरी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse