एक के बाद एक लगातार हो रहे ट्रेन हादसों पर क्रिकेटर गौतम गंभीर भड़क गए हैं। गंभीर ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि इन ‘हादसों पर ध्यान पहले दिया जाना चाहिए, बुलेट ट्रेन के सपने बाद में भी देखे जा सकते हैं।’ पिछले ढाई साल में करीब तीन दर्जन रेल हादसे हुए हैं। पिछले साल दिसंबर में कानपुर में एक महीने के भीतर दो ट्रेन हादसों में 152 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। 20 नवंबर को कानपुर देहात जिले में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। वहीं कानपुर देहात जिले के रूरा रेलवे स्टेशन के पास 28 दिसंबर सुबह अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन (12987) के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में दो लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट सामने आई थी। वहीं आंध्र प्रदेश में जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन 21 जनवरी को रात 11 बजे पटरी से उतरी थी। हादसे में 37 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर थी। इसके अलावा 100 के करीब लोग जख्मी हुए थे।
It's no use if we dream of bullet trains and advances in railways if we can't even solve the problems in our existing railways!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 25, 2017
Retrospective action is nothing but paper over cracks. An afterthought.
Let's address these mishaps 1st, bullet train dreams can come later!— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 25, 2017