रोहन मेहरा की हुई बिग बॉस से एक्ज़िट

0

यह हफ्ता बिग बॉस का अाखिरी हफ्ता हैं। लेकिन हफ्ते के खत्म होने से पहले आपको कई ट्विस्ट एड टर्न्स देखने को मिलेगे। जिसके चलते आज रात को शो के मेकर्स घर में बचे कंटेस्टेंट्स को एक झटका देने वाले हैं और इससे यह साफ हो जाएगा कि रोहन मेहरा अब इस शो को जीतने की रेस से बाहर हो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का 'गोरी तू लट्ठ मार' गाना हुआ रिलीज

बता दें कि मंगलवार रात प्रसारित किए गए एपिसोड में रोहन मेहरा, बानी, लोपामुद्रा, मनु और मनवीर ने शेफ टास्क में हिस्सा लिया था। आज रात को शो में एक सरप्राइज एविक्शन होगा। लेकिन इसका मंगलवार रात के टास्क से कोई कनेक्शन नहीं है। बल्क‍ि यह फैसला पिछले हफ्ते हुए टास्क के आधार पर किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  ट्रैफिक से बचने के लिए अनिल कपूर ने 'लोकल ट्रेन' से किया ट्रेवल, देखें तस्वीरें

लास्ट वीक हुए टास्क में हारने के बाद रोहन, बानी और मोनालिसा नॉमिनेट हुए थे। इनमें से मोनालिसा तो पहले ही बाहर हो चुकी हैं। अब बचे बानी और रोहन। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात रोहन ‘बिग बॉस 10’ से आउट हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  कैटरीना को 'स्मिता पाटिल अवार्ड' मिलने पर ट्विटर पर ऐसे उड़ा मज़ाक

यानी अब मुकाबला बानी, लोपामुद्रा, मनु और मनवीर के बीच है। तो देखते हैं कि इस साल यह ट्रॉफी किसके हाथ में आती है!