मनु पंजाबी और स्वामी ओम को सेलिब्रिटी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से अचानक बाहर होना पड़ा। पिछले दिनों दिल्ली की एक अदालत द्वारा स्वामी ओम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था जिसके बाद यह तय माना जा रहा था कि कुछ ही दिनों में उन्हें शो से बाहर जाना पड़ेगा। लेकिन यह घरवालों और दर्शकों को चौंकाते हुए शो के सबसे मजबूत प्रतिभागियों में से एक मनु पंजाबी को भी ‘बिग बॉस’ ने घर से बाहर निकलने के निर्देश दे दिए।
आपको बता दें कि अदालत ने ओमजी महाराज को 3 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। पहले भी ओमजी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो चुका है। ओमजी पर चोरी, फिरौती सहित अन्य मामलों में कई केस दर्ज हैं। फिलहाल अदालत ने जिस मामले में ओमजी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है वो साइकिल चोरी का मामला है, जो उनके भाई ने ही उनके खिलाफ दर्ज कराया है।
अगर बात करें मनु पंजाबी और शो के सबसे ताकतवर प्रतिभागी की विदाई की। तो इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार मनु पंजाबी की मां का देहांत हो गया है और इस वजह से उन्हें ‘बिग बॉस’ का घर छोड़ना पड़ा। बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस’ के बाकी घरवालों को इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है। मनु पंजाबी, मोनालीसा और मनवीर गुर्जर ‘बिग बॉस’ के घर में शुरू से पक्के दोस्त रहे हैं। शनिवार सुबह मनु पंजाबी के शो से बाहर निकलने की खबर के बाद ट्विटर पर वह ट्रेंड करने लगे, उनके फैन्स उनके समर्थन में ट्वीट करने लगे कि शो में उन्हें मिस किया जाएगा। वह टीम इंडियावाले का हिस्सा थे।
वीकेंड का वार एपिसोड में मनु घरवालों के सामने अपनी मंगेतर से बात करेंगे और उन्हें मोनालीसा से अपने संबंधों के बारे में बताएंगे। इस बीच मोनालीसा के बॉयफ्रेंड भी शो में आएंगे और उन्हें बताएंगे कि मनु पंजाबी से उनकी करीबी सही नहीं है।