मोदी के करीबी बाबा रामदेव ने की ममता की खुलकर तारीफ, बताया ईमानदार और पीएम पद की दावेदार

0
ममता

एक तरफ पीएम मोदी और दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दोनों इस वक्त नोटबंदी को लेकर आमने-सामने आ चुके हैं,ऐसे में पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले योगगुरू बाबा रामदेव ने ममता बनर्जी की खुलकर तारीफ की।

कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा-मैं लोगों के इस विचार से पूरी तरह असहमत हूं, जिसमें कहा जा रहा है कि ममता नोटबंदी के खिलाफ हैं। मेरा स्पष्ट मानना है कि ममता खुद कालेधन व जमाखोरी के खिलाफ रही हैं। योग गुरु ने ममता को भारतीय राजनीति में सादगी का प्रतीक बताते हुए कहा कि वह हवाई चप्पल पहनती हैं और उनकी साड़ी 200 रुपये से अधिक की नहीं होती है। मुझे नहीं लगता कि उनके पास काला धन होगा।

इसे भी पढ़िए :  बाबा रे बाबा ! रेपकांड में फंसे एक और धर्मगुरू

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि ममता नोटबंदी के खिलाफ नहीं हैं मगर इसे लागू करने के तरीके का विरोध कर रही हैं। कोलकाता में एक कार्यक्रम में शामिल हुए बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि अगर चायवाले का बेटा प्रधानमंत्री बन सकता है तो ममता बनर्जी क्यों नहीं बन सकतीं। उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी ईमानदार और जनप्रिय नेता हैं। योगगुरू ने दावा किया कि नोटबंदी का बीज उन्होंने ही बोया है। 2009 से 2014 तक वह सरकार को बताते रहे कि 500 और 1000 रुपए के नोट में काला धन जुटाकर समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी कर दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  बंगाल बीजेपी प्रमुख की ममता बनर्जी को धमकी- दिल्‍ली में हमारी पुलिस है, चाहते तो बाल पकड़कर निकाल देते