फिल्म दंगल में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम ने अपनी एक्टिंग से कई लोगों का दिल जीत लिया है। लेकिन उन्हें जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मिलने के बाद लोगों से माफी मांगनी पड़ी। दरअसल मुफ़्ती से इलने के बाद से ही वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही थीं।
वसीम ने ट्विटर पर इस मीटिंग से नाराज लोगों से माफी मांगी और साथ ही यह कहा कि उन्हें अपने काम पर गर्व नहीं है। इसलिए लोगों को उन्हें अपना आइडल नहीं मानना चाहिए न ही उनके जैसा बनने की कोशिश करना चाहिए। खबरों के मुताबिक वसीम ने यह माफीनामा ट्विटर पर मिली धमकियों के बाद लिखा है।
(1/2) pic.twitter.com/73hvfIJ8rC
— Zaira Wasim (@zairawasim) January 16, 2017
(2/2) pic.twitter.com/owSe44u8jg
— Zaira Wasim (@zairawasim) January 16, 2017
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश