सुष्मिता के घर में मिला डेंगू मच्छरों का लार्वा, BMC ने भेजा नोटिस

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन को नगर निकाय ने उपनगर खार में उनके आवास में मच्छरों का लार्वा पनपने की जगह पाए जाने के बाद नोटिस भेजा है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) ने पूर्व मिस यूनिवर्स को सोमवार(26 सितंबर) को नोटिस भेजा।

एमसीजीएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘‘नगर निकाय ने मुंबई नगर निगम कानून की धारा 381-बी के तहत सुष्मिता सेन को नोटिस जारी किया है। खार पश्चिम में उनके घर में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रसार के लिए जिम्मेदार एडीस इजिप्टी मच्छरों के लार्वा पनपने की जगह मिलने के बाद यह कदम उठाया गया।’’

इसे भी पढ़िए :  BMC चुनाव Exit Poll रिजल्ट : शिवसेना को झटका, बीजेपी को दोगुना फायदा, राज ठाकरे चौथे नंबर पर

उन्होंने कहा कि ‘‘हमारे निरीक्षण अभियान में कीटनाशक विभाग की टीम ने एडीस मच्छरों के लार्वा की तीन जगह का पता लगाया। उनकी छत पर, पुराने सामानों और तीसरा दीर्घा में संग्रहित वर्षा जल में लार्वा पाया गया।’’

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखें 'काला चश्मा' गाने का आरती वर्जन

उन्होंने कहा कि ‘‘कानून की धारा के तहत अधिकतम 20,000 रूपये का जुर्माना लगाया जा सकता है और सेन के खिलाफ अदालती मामला दर्ज कराया जा सकता है।’’

इसे भी पढ़िए :  दिवाली पर केआरके ने फोड़ा जुबानी बम, कहा- 'शिवाय' हिट हुई, तो जिंदगी भर के लिए बन जाऊंगा अजय देवगन का ऑफिस ब्वॉय

इससे पहले 16 सितंबर को अभिनेता शाहिद कपूर के घर पर लार्वा पनपने की जगह का पता चला था। अभिनेता को भी इसी धारा में नोटिस जारी किया गया था।