बिहार और झारखंड की सीमा पर बसे गांव में नक्सलियों का हमला, उड़ाया सामुदायिक भवन

0
बिहार और झारखंड की सीमा पर बसे गांव में नक्सलियों का हमला

बिहार में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी घटना को अंजाम दिया है। यह घटना बिहार और झारखंड की सीमा पर बसे धनगाई गांव में हुई। जहां सशस्त्र नक्सलियों ने देर रात हमला बोल दिया और गांव में स्थित सामुदायिक भवन को डायनामाइट विस्फोट करके उड़ा दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  भारत के डर से पाकिस्तान ने सीमा पर तैनात किए तोपें और एंटी एयरक्राफ्ट गन

बाराचट्टी के थाना प्रभारी विपिन कुमार ने सोमवार को बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली गांव से चले गए। नक्सलियों की संख्या 30 से 40 बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिास घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  छत्तीसगढ़ में दो महिला नक्सली समेत सात उग्रवादी गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस भवन में पुलिस पिकेट खोलने की तैयारी चल रही थी। सम्भवत: नक्सलियों को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने भवन को ही ध्वस्त कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  शिवराज ने नोटबंदी को बताया PM मोदी का साहसिक फैसला

Click here to read more>>
Source: ndtv india