पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टीवी पर अपनी कॉमेंट्री और मजेदार ट्विट्स लोगों का दिल जीत लेते हैं। लेकिन 26 जनवरी के मौके पर उन्होने कुछ ऐसा किया जिसने सबको हैरान करके रख दिया। सहवाग अपना नया शो वीरुज्ञान लेकर आए हैं। जिसमें उन्होने भारत और इंग्लैंड के बीच हुई वन दाय सीरीज का आकलन किया। और उनके इस शो में उनका साथ देने के लिए उन्हीं के जैसा दिखने वाला, लेकिन उनसे बिल्कुल अलग-स्वैग था।
यह शख्स टोपी पहनता है और हरियाणवी में बात करता है। एक तरफ जहां सहवाग आम तरीके से अपनी बात रख रहे थे, तो स्वैग मस्तमौला अंदाज में बोलता नजर आया। वह सहवाग से हरियाणवी में कहता है कि तूणे मेरा बचपण छिन्ना, मेरी जवानी छिन्नी, लेकिन यो शो और यो फैंस मेरे सै। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पुणे वनडे के बारे में वीरेंद्र सहवाग कहते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहले दो मैचों में हुई रनों की बेमौसम बरसात। लेकिन स्वैग कहता है-इन मैचों में हुई किसी की हुई धुनाई, किसी की हुई पिटाई। लेकिन मेरी तो खूब हुई कमाई। सहवाग फिर कहते हैं कि वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने दिखाई अच्छी साझेदारियां। तभी स्वैग कहता है, लेकिन पहली बार कप्तानी पर उतरा म्हारा छोरा विराट कोहली और केदार जाधव ने दमदार शतक लगाया और 350 रन का लक्ष्य भी छोटा पड़ा गया। स्वैग कहता है कि उसे दुख इस बात का है कि बुजुर्ग युवराज और धोनी बिल्कुल नहीं चले।
बाकी वीडियो में देखिये दूसरे और तीसरे वनडे के बारे में क्या बोले सहवाग-
This show is like the Hera Pheri of Cricket. Must watch! https://t.co/KXvQx2UyiB @virendersehwag
— Virat Kohli (@imVkohli) January 26, 2017
Watch the funniest match analysis of Team India’s performance from @virendersehwag in #ViruGyaan https://t.co/qbg0BhwGdO
— Anil Kumble (@anilkumble1074) January 26, 2017
He loves scoring boundaries, sometimes through his mouth. Watch out for #ViruGyaan! https://t.co/1qQJKs3utw @virendersehwag
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) January 26, 2017
This show is like the Hera Pheri of Cricket. Must watch! https://t.co/Ox7AK8NXJh @virendersehwag
— Suresh Raina (@ImRaina) January 26, 2017