यूपीए के कार्यकाल के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र में अपनी पार्टी के कई लोगों को स्वंतत्र निदेशक के पदों पर पार्टी समर्थकों की नियुक्ति करने को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। बीजेपी NDA की अपाइनमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट (ACC) ने बीजेपी के लगभग 10 राजनेताओं की नियुक्ति की। ये सभी लोग पार्टी के अलग-अलग विभागों से जुड़े हुए है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार ACC ने कुल 83 नामों पर मुहर लगाई है। ये लोग 14 मंत्रालय और ऑयल, स्टील, भारी उद्योग, कपड़ा, रेलवे, कोयला, बिजली, जल संसाधन, स्वास्थ्य, खानों, मध्यम और छोटे उद्यमों, वाणिज्य, रसायन और पेट्रो रसायन, और खाद्य और सार्वजनिक वितरण के विभागों पर नजर रखेंगे।
जिन प्रमुख बीजेपी नेताओं को इस सौगात से नवाज़ा है उनमें बीजेपी से दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष शाजिया इल्मी, गुजरात आईटी सेल के संयोजक राजिका खचेरिया, गुजरात बीजेपी की अल्पसंख्यक चेहरा आसिफा खान, सुमरा पाधी जिन्हें बीजेपी ने उड़ीसा में विधायक का उम्मीदवार बनाया था और बिहार के पूर्व MLC किरण घाई सिन्हा का नाम प्रमुख रूप से है।
बीजेपी के इन नेताओं को जिन कम्पनियों के निदेशक के लिए चुना गया है उनमें प्रमुख रूप से इंजीनियर इंडिया लिमिटेड (EIL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) और नेशनल एलम्यूनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) का नाम है।
































































