कहां छिपे हैं बीजेपी से निलंबित नेता दयाशंकर सिंह?

0

भाजपा से छह साल के लिए निकाले गए दयाशंकर सिंह को यूपी पुलिस छापे मार रही है। लेकिन अभी भी दयाशंकर पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। दयाशंकर ने पूर्व मुख्यलमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती को ‘वेश्याड से भी बदतर चरित्र’ का बताया था। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को लखनऊ सहित कई शहरों में प्रदर्शन किया। सिंह करीब एक सप्तामह पहले ही यूपी भाजपा के उपाध्युक्ष बने थे। लेकिन मायावती पर उनका बयान सामने आने के बाद हुए हंगामे को देखते हुए पार्टी ने उन्हें तत्कानल उपाध्य क्ष पद से हटा दिया था और कुछ ही घंटे में छह साल के लिए भाजपा से निलंबित भी कर दिया। मायावती ने अपने लिए ऐसे शब्दोंन का इस्तेिमाल किए जाने के विरोध में 20 जुलाई को राज्येसभा में कड़ा भाषण दिया था और कहा था कि दयाशंकर की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में लोग सड़कों पर उतर जाएंगे तो वह कुछ नहीं कर सकेंगी।

इसे भी पढ़िए :  मायावती को लगा फिर झटका, वरिष्ठ नेता समेत हजारों कार्यकर्ता बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल

मायावती को दयाशंकर सिंह के बयान की जानकारी सदन में ही साथी सांसदों से मिली थी। तृणमूल कांग्रेस के विवेक गुप्ताक ने अपने स्मामर्टफोन पर बसपा सांसद अशोक सिद्धार्थ को सिंह के बयान का वीडियो दिखाया। इसके बाद सिद्धार्थ ने भाग कर मायावती को यह जानकारी दी। बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कांग्रेस सदस्यों गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और आनंद शर्मा आदि को बयान दिखाया। फिर राज्या मंत्री मुख्ता र अब्बादस नकवी को बुला कर उन्हेंच इस बारे में बताया गया। टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन ने उन्हें अपने फोन पर वीडियो दिखाया। इसके बाद नकवी ने एक अधिकारी के जरिए अरुण जेटली को संदशा भिजवाया। इस बीच, मायावती ने भी वीडियो देख लिया था और विपक्ष के सभी सांसदों का समर्थन हासिल कर लिया था। उन्होंडने सदन में बयान देने का फैसला लिया।

इसे भी पढ़िए :  NIA के कार्रवाई से आतंकवादियों के हौंसले पस्त हुए: जेटली

दयाशंकर सिंह इसी 12 जुलाई को यूपी भाजपा उपाध्य्क्ष बनाए गए थे। बलिया से ताल्लुैक रखने वाले दयाशंकर लखनऊ विश्वसविद्यालय में छात्रसंघ अध्यहक्ष रह चुके हैं। वे इस बार विधान परिषद के चुनाव में भी खड़े हुए थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दयाशंकर कभी राजनाथ के करीबी थे। लेकिन 2012 में जब राजनाथ के बेटे पंकज सिंह को प्रदेश महामंत्री बनाया गया तो दयाशंकर ने पंकज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश का तंज- अभद्र टिप्पणी करने में बसपा भाजपा में चल रहा ‘कंपटिशन’