मायावती समेत चार बसपा नेताओं के खिलाफ दयाशंकर की मां ने दर्ज कराया केस

0

उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती और बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह के बीच शुरू हुई लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही। इस सियासी घमासान में अब दयाशंकर का परिवार भी कूद गया है। लखनऊ में शुक्रवार को दयाशंकर की मां ने मायावती और नसीमुद्दीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मायावती और नसीमुद्दीन समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। दयाशंकर की मां तेतरा देवी ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुझे, मेरी बेटी, मेरी बहू और मेरी नातिन सहित देश की समस्त महिलाओं को सदन में गलियां दी और अपशब्द कहे। उन्होंने शिकायत में कहा कि मायावती के कहने पर ही लखनऊ के हजरतगंज में नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर, राष्ट्रीय सचिव मेवालाल की अगुवाई में कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए और दयाशंकर की मां और बहन को भद्दी-भद्दी गलियां दी।
दयाशंकर की मां तेतरा देवी ने अपने प्राथना पत्र में ये भी कहा है कि बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती के कहने पर दयाशंकर को गलियां दी और कहा कि कुत्ते को फांसी दो। साथ ही उनका ये भी कहना है कि मायावती और नसीमुद्दीन दयाशंकर की हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  दयाशंकर के समर्थन में बीएसपी में बगावत, दो नेताओं ने कहा- टिकट के लिए मायावती ने मांगे पैसे

तेतरा देवी की तहरीर के बाद लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली की पुलिस ने मायावती , नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर, मेवालाल के खिलाफ 506, 504, 509, 120B और 153A के तहत मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि मेवालाल वही शख्स हैं जिनकी तरफ से दयाशंकर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  गौ रक्षकों ने फिर मचाया आतंक, गोमांस के संदेह में ट्रक में लगायी आग