वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं राहुल-केजरीवाल: रिजिजू

0
किरण रिजिजू
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सेना के एक पूर्व कर्मी द्वारा कथित रूप से एक रैंक एक पेंशन(ओआरओपी) को लेकर की गई आत्महत्या से राजनीतिक विवाद गहराने के बीच केन्द्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने गुरुवार(3 नवंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि लोग उनके नाटक से आजिज आ गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  दलित अत्याचार पर कांग्रेस ने बोला मोदी पर हमला, कहा प्रधानमंत्री का असहाय एवं दब्बू दिखना उचित नहीं

रिजिजू ने कई ट्वीट कर कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार सैनिकों के मामलों और शहीदों के सम्मान को लेकर प्रतिबद्ध है। रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बेहतर ड्रामेबाज बनने के लिए कृपया होड़ मत करिए। सैनिकों का मामला बहुत गंभीर है। हम सैनिकों के समीप हैं। क्या आप सैनिकों के जीवन के बारे में जानते हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  योगेंद्र यादव का आरोप- CAG रिपोर्ट पर दोहरे मानदंड अपना रही है दिल्ली सरकार

गृह राज्यमंत्री ने कहा कि लोग वोट बैंक की राजनीति एवं आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति से आजिज आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘लोग बुद्धिमान एवं परिपक्व हैं। आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वालों एवं वोट बैंक की राजनीति करने वाले राजनीतिक अवसरवादियों को लोग बुरी तरह दण्डित करेंगे।’’

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- भारत के पास है 'कमजोर प्रधानमंत्री'

रिजिजू ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल के चित्र यह कहते हुए अपलोड करते हुए कहा कि एक रैंक एक पेंशन का मुद्दा इंदिरा गांधी के शासन काल के दौरान पैदा हुआ तथा उन्होंने ओआरओपी का लाभ हटा लिया था, जिसकी किसी ने आलोचना नहीं की थी।