जब ब्रिटेन की PM को पॉर्न स्टार समझ बैठे थें ट्रंप !

0
ब्रिटेन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे के नाम को लेकर जो कन्फ्यूजन उनके पीएम बनने की घोषणा के दिन से कायम हुआ था, वह अब तक जारी है। अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मिलने वाली पहली विदेशी राष्ट्राध्यक्ष टरीसा के साथ वहां भी यही हुआ। इनकी मुलाकात से पहले वाइट हाउस के ऑफिशल शेड्यूल में 3 बार टरीसा के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  हम भारत के साथ सबसे खराब समय में भी खड़े रहे: रूस

दरअसल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री के नाम की स्पेलिंग Theresa है, वहीं ब्रिटेन की एक पॉर्न स्टार और अंडरवेयर मॉडल टरीसा मे के नाम की इंग्लिश स्पेलिंग में ‘h’ नहीं है, उनके नाम की स्पेलिंग Teresa है और ऑफिशल शेड्यूल में यही स्पेलिंग लिखी हुई थी। हालांकि, इन ऑफिशल नोट्स में कुछ जगह टरीसा के नाम की स्पेलिंग सही थी।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने भारत पर लगाया आरोप, कहा- हमारी सीमा में घुस गए हैं भारतीय सैनिक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse